जमशेदपुर2 घंटे पहले
चोरी की घटना के बाद उलीडीह थाना में प्रदर्शन करते बस्तवासी।
उलीडीह शंकोसाई रामनगर एवं श्यामनगर में पांच घरों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। इसने से तीन ऐसे परिवार है, जो रक्षाबंधन में अपने गांव गए हुए हैं। घटना की जानकारी रविवार की देर शाम होने के बाद बस्ती की महिलाएं पुलिस के खिलाफ गोलबंद हो गईं। कोई सुनवाई नहीं होने पर भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर घटना की जानकारी दी।
विकास सिंह ने उलीडीह थानेदार समेत सिटी एसपी से बात की और कार्रवाई नहीं होने पर आदोलन की चेतावनी दी। इधर, पुलिस को छानबीन में एक जगह सीसीटीवी कैमरा मिला। इसमें तीन बच्चों की बीती रात 2.25 बजे गली में घुसने की तस्वीर कैद है। इसके बाद तीनों बच्चे दूसरी गली से बाहर निकल गए।
चोरों ने शनिवार रात देव आनंद शर्मा के घर से नकद पांच हजार रुपए समेत बाइक की चाबी और दस्तावेज की चोरी कर ली। वहीं, संजीव सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरी की गई। सं
जीव रक्षाबंधन में अपने घर औरंगाबाद गए हैं। संजय शर्मा के घर में भी चोरी हुई। चौथी घटना में राजू कुमार साह के घर में ताला तोड़कर नकद ₹25 हजार रुपए समेत मंगलसूत्र, पायल चोरी कर ले गए। पांचवी घटना में राजू कुमार के भाड़ेदार जो बाहर गए है, उनके घर का भी ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।