UP सरकार ने की बड़ी पहल, पक्षियों के मुफ्त उपचार हेतु जारी किया टोलफ्री नंबर

img

कानपुर,14 जून। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पशु-पक्षी, जीव-जन्तुओं के उपचार के लिए भी संजीदा है। योगी सरकार ने कानपुर जिले में पशुपालकों को पशु एवं पक्षियों के उपचार के लिए सात वैटनरी वैन उपलब्ध कराया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.पी.मिश्र ने अपील किया है कि पक्षियों के मुफ्त में उपचार के लिए टोल फ्री नम्बर-1962 डायल करें, मुफ्त में उपचार मिलेगा।

उन्होंने बताया कि कानपुर में पशुपालकों को पशुधन विभाग की ओर से एक लाख पशुओं पर एक वैटनरी वैन उपलब्ध कराया गया है। इस तरह कुल सात वैटनरी वैन दिया गया है। इस योजना के तहत पशु चिकित्सक, पशुपालकों के घर जाकर पशुओं का नि:शुल्क उपचार कर रहें है।

उन्होंने पशुपालकों से अपील किया है कि पशुओं के उपचार के लिए वेटनरी वैन यूनिट को टोल फ्री नम्बर-1962 डायल कर बुला सकते हैं। उन्होंने बताया कि गाय, बछड़ा, भैंस, पड़िया, पड़वा के उपचार के लिए पशुपालकों से प्रति पशु पांच रूपया शुल्क भी तय किया गया है। कुत्ता एवं बिल्ली एवं बंदर के उपचार के लिए एक पर दस रुपये शुल्क देना होगा। छोटे पशु भेड़, बकरी, सुअर के उपचार के लिए प्रत्येक का दो रुपये देना होगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने पक्षियों के संरक्षण के लिए नि:शुल्क उपचार करने की व्यवस्था की है। आम जनता से अपील की है कि पक्षियों का उपचार कराने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। जनपद में संचालित पोल्ट्री फार्म संचालन करने वालों से अपील है कि टोल फ्री नम्बर 1962 डायल करें और पक्षियों का उपचार करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि तीन वैटनरी यूनिट निर्धारित मार्ग पर चलती है और चार आकस्मिक सेवा के लिए संचालित हो रही है। हालांकि इनके संचालन में प्रत्येक 15 दिन में परिवर्तन भी होता रहता है।

Related News