img

UP: BJP विधायक विनय शाक्य ने दी सफाई, बेटी रिया ने लगाया था पिता के अपहरण का आरोप

img

औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की बिधूना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनय शाक्य के कथित अपहरण को लेकर को खुद विधायक और उनकी माँ और छोटे भाई की पत्नी के साथ उनके सुरक्षाकर्मी ने सफाई दी है। सभी लोग इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति कॉलोनी में विधायक के साथ में सुरक्षित हैं।

साल 2018 में पड़े ब्रेन स्ट्रोक के वजह से विधायक विनय शाक्य बोल पाने की स्थिति में सही सही नहीं है लेकिन इशारों ही इशारों में वह जो बातें कहते हैं उससे यह बात स्पष्ट हो रही है कि वह अपनी बेटी रिया की ओर से वायरल किए गए वीडियो को लेकर के खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं।

विधायक की मां श्रीमती द्रोपती देवी का कहना है कि उनकी नातिन रिया किसी के बहकावे में आकर के इस तरह का बयान दे रही है, उनके विधायक बेटे का ना तो अपराध किया गया है और ना ही उनको बंधक बना कर के रखा गया है।

विधायक के छोटे भाई देवेश शाक्य की पत्नी सपना ने भी सफाई दी है कि विधायक जी अपने परिवार के साथ पूरी तरह से सुरक्षित है। उनको किसी तरह का कोई भी खतरा नहीं है उनका कोई अपहरण भी नहीं किया गया है और ना ही उनको बंधक बना करके रखा गया है।

विधायक के गनर जोगिंदर सिंह का कहना है कि विधायक जी जहां उससे चलने के लिए कहते हैं वह उनको वहां ले करके जाते हैं इसलिए उनकी बेटी की तरफ से जो आरोप लगाए जा रहे हैं। वह पूरी तरीके से फेक और निराधार है। विधायक जी का किसी ने कोई अपराध नहीं किया है और ना ही उनको बंधक बनाया गया है विधायक जी अपनी मर्जी से अपने भाई और अपनी मां के पास में रह रहे हैं।

Related News