img

UP Election: पिछली सरकारों पर बरसे केजरीवाल, बोले- सिर्फ मैं ही यूपी की जनता को मुफ्त बिजली-पानी दे सकता हूँ

img

लखनऊ. आम आदमी पार्टी भी अब यूपी में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने की कोशिश में जुट गई है। आप संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ से इसका आगाज भी कर दिया है। आप सासंद एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने रैली में आई जनता से कई वादे किये।

यूपी की सियासत में आम आदमी पार्टी ने भी दमदार एंट्री की है। राजधानी लखनऊ से अरविंद केजरीवाल ने अपनी यूपी सियासत का आगाज किया है। लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में केजरीवाल की महारैली हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मंच से केजरीवाल ने यूपी के लिए अपनी पार्टी का प्लान बताया और यूपी में अबतक शासन कर चुकी पार्टियों पर हमला भी बोला।

आम आदमी पार्टी की तरफ से लखनऊ में रोजगार गारंटी महारैली का आयोजन किया गया था जिसमें केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह ने युवाओं से कई वादे किये। केजरीवाल ने पूछा कि सरकार दावे तो बहुत करती है फिर भी यूपी में युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है। यूपी में अच्छे स्कूल और अस्पताल क्यों नहीं हैं। रैली में संजय सिंह ने कहा कि अब यूपी की जनता केजरीवाल का शासन देखना चाहती है।

महिलाओं और युवाओं से केजरीवाल कई वादे करके गये हैं। केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों के लोग तो सिर्फ बातें करते हैं लेकिन वो करके दिखाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मुझे वरदान प्राप्त है और सिर्फ मैं ही जनता को मुफ्त बिजली पानी दे सकता हूं।

Related News