img

उत्तराखंड में दर्शन करने आया यूपी का युवक डूबा, जानें कैसे हुआ ये हादसा

img

देहरादून॥ उत्तराखंड में पूर्णागिरि के दर्शन को मित्रों संग आए यूपी के एक श्रद्धालु की शारदा में डूबकर मृत्यु हो गई। जबकि सके दो दोस्तों को जल पुलिस के तैराकों ने डूबने से बचा लिया। घरवालों को सूचित कर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाही कर रही है।

Sarthak Saxena

सूचना के अनुसार पूर्णागिरी दर्शन को आया इंद्रानगर निकट शिव मंदिर बरेली निवासी अभिषेक गुप्ता (23) पुत्र स्व. राजीव गुप्ता, बदायू निवासी सार्थक सक्सेना व पुपेंद्र मौर्य के साथ शारदा घाट में नहा रहा था। इस दौरान तेज बहाव की चपेट में आकर तीनों डूबने लगे।

तो वहीं नदी के समीप मौजूद लोगों के शोर मचाने पर घाट में तैनात जल पुलिस के तैराक जवान नदी के कूदे, किंतु तब तक अभिषेक डूब चुका था। जबकि उसके दोनों साथियों को तैराकों ने डूबने से बचा लिया। लेकिन बाद में चिकित्सक ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।

Related News




Latest News
img
img
img
img
img