img

उत्तराखंड की बेटी दीया सिंह और शपथ ने निशानेबाजी में लहराया परचम, युवाओं की जोड़ी ने दिखाया कमाल

img

नई दिल्ली। 16 से 24 दिसम्बर राजस्थान के जयपुर में चल रही दिग्विजय सिंह मेमोरियल निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य को दीया सिंह व शपथ भारद्वाज की जोड़ी ने जूनियर मिक्स टीम ट्रैप का कांस्य पदक अपने नाम किया। दीया सिंह व शपथ भारद्वाज दोनों ही उत्तराखंड राज्य की टीम से निशानेबाजी की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं।Diya Singh and Shapath - Shooting

उत्तराखंड की बेटी दीया सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की नातिन व उत्तराखंड के पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा की पुत्री अंतरराष्ट्रीय महिला पिस्टल निशानेबाज सुषमा सिंह,नोएडा विधायक पंकज सिंह की बेटी है।

दीया सिंह ने इससे पूर्व भी कई बार निशानेबाजी की स्पर्धा में राज्य को कई जीते हैं उत्तराखंड राज्य को मिले इस मिक्स टीम स्पर्धा के कांस्य पदक जीतने पर दोनों विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन के सचिव सुभाष राणा अध्यक्ष नारायण सिंह राणा तथा उत्तराखंड के सभी निशानेबाज खिलाड़ियों ने अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related News