
देवप्रयाग। देवप्रयाग के निकट बछेलीखाल में बीती रात से अवरुद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह सात बजे यातायात के लिए खोल दिया गया है। रात करीब नौ बजे मलबा आने के चलते राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। वहीं अब बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ खचड़ा नाले में एक बार फिर से कल देर रात मलबा आ गया। इससे पहले, बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में नाला उफान पर आने से लगभग 10 मीटर हिस्सा बह गया था जिससे हाईवे पर वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया था।
बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में स्थित खचड़ा नाला लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। हर साल बारिश होते ही राजमार्ग बंद होने की समस्या आने लगती है। बीते गुरुवार को रात करीब एक बजे इलाके में हुई तेज बारिश की वजह से नाला एक बार फिर से उफान पर आ गया, जिससे हाईवे का एक हिस्सा बह गया और यातायात बाधित हो गया। हाईवे बंद होने पर पुलिस ने धाम में जाने वाले वाहनों को पांडुकेश्वर में ही रोक दिया। इसके बाद सुबह हाईवे खुलने पर 40 से अधिक छोटे बड़े वाहनो को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया।
बीमार को पालकी से पहुंचाया अस्पताल
बताया जा रहा है कि माणा गांव के गब्बर सिंह बड़वाल की गुरुवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई लेकिन लामबगड़ में नाला बंद होने से उन्हें अस्पताल ले जाना मुश्किल हो रहा था जिस पर एसडीआरएफ ने पालकी के सहारे गब्बर सिंह को नाला पार कराकर 108 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।