img

Uttarakhand: गैस सिलेंडर का रेगुलेटर फटने से महिला झुलसी, हालत गंभीर

img

ऋषिकेश।। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला गैस सिलेंडर का रेगुलेटर फटने से बुरी तरह झुलस गई, जिसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

राजकीय चिकित्सालय के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में मोहनचट्टी निवासी राहुल रयाल की 36 वर्षीय गर्भवती पत्नी संजी गुड़िया शनिवार सुबह नाश्ता बना रही थी। उसने जैसे ही गैस के सिलेंडर का रेगुलेटर खोला वैसे ही वह फट गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। उसे ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

Related News