img

uttarakhand lok seva Aayog calendra : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग: 32 परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी

img

देहरादून, 27 दिसंबर। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को वर्ष 2023 में 32 परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया गया है। लगभग 5700 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किये जायेंगे।

uttarakhand lok seva Aayog calendra

मंगलवार को बैठक में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार की ओर से महत्वपूर्ण निर्णयों के क्रम में वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। परीक्षा कैलेंडर को आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जा रहा है।

डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त विभिन्न अधियाचनों को समरूपता के आधार पर संयोजित करते हुए कुल 32 परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। इसके अन्तर्गत शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कैलेंडर में शामिल किया गया है।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं पीसीएस परीक्षा, पीसीएस परीक्षा-सिविल जज जू.डि. परीक्षा आरओ/एआरओ परीक्षा- एवं जेई परीक्षा, वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा, एपीएस परीक्षा के संदर्भ में आगे कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। लगभग 5700 रिक्त पदों के लिए रिक्ति विज्ञापन जारी किये जायेंगे।

इसी क्रम में डॉ. कुमार ने बताया कि आरक्षण से सम्बन्धित उत्पन्न कतिपय विसंगतियों के निस्तारण के लिए प्रत्यावर्तित अधियाचनों को संशोधित कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है। उक्त अधियाचनों का आयोग को यथासमय प्राप्त होना अपेक्षित है।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर में विभिन्न परीक्षा तिथियों का निर्धारण करते समय संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली की ओर से जारी परीक्षा तिथियों को भी ध्यान में रखा गया है ताकि परीक्षाओं की तिथियां आपस में न हों। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ही समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से आयोजित की जाएंगी।

Memorial of General Bipin Rawat : मैथ्स ओलंपियाड व खेल महाकुंभ में दून डिफेंस इंटरनेशनल स्कूल के

Married Lover and boyfriend commit suicide : साथ जियेंगे साथ मरेंगे का वादा निभाते हुए विवाहित प्रेमिका और

fake news youtube channel banned : फर्जी खबर फैला रहे लाखों सब्सक्राइबर वाले इन 3 यूट्यूब चैनलों को सरकार...

Related News