Uttarakhand Police ने किया सनसनीखेज लूट का खुलासा, कंपनी कर्मचारी की थी मिलीभगत

img

हरिद्वार, 11 अगस्त। दिनदहाड़े मनी ट्रांसफर कंपनी के कर्मियों से हुई लाखों की लूट का पुलिस (Uttarakhand Police) ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट के मास्टर माइंड समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 13.90 लाख रुपये बरामद किए हैं।

शुक्रवार को मायापुर चौकी में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी (Uttarakhand Police) अजय सिंह ने बताया कि लूट की घटना में कंपनी का कर्मचारी भी शामिल था। उन्होंने बताया कि कंपनी के तीन कर्मचारियों से लूटपाट हुई थी। बताया गया था कि कुछ बदमाश उनके हाथ से थैला छीनकर भाग गए हैं जिसमें कुछ कागजात, चाबियां व कुछ पैसे थे।

एसएसपी (Uttarakhand Police) ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो तीनों कर्मचारियों में राहुल त्यागी पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम थल मिनादपुर, जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल डी-4 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार ने बताया कि थैले में 14.50 लाख रुपये थे। उसने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि उसने मोनू पाल पुत्र बीर सिंह निवासी अमित विहार कॉलोनी, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल, हरिद्वार के साथ मिलकर पूरी घटना का ताना-बाना बुना। मोनू ने अपने साथियों सोमित पाल व सागर निवासी मुजफ्फरनगर को शामिल कर घटना को अंजाम दिया।
 

Related News