Uttarakhand Samachar : ऋषिकेश आने वाले पर्यटक उठा सकेंगे फ्लाइंग सफारी का लुत्फ

img

ऋषिकेश। साहसिक खेलों के लिए उत्तराखंड की देवभूमि निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। राफ्टिंग के साथ अब यहां सैलानी लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट से हवाई सैर का लुत्फ भी उठा सकेंगे।

शिवम् एरो स्पोर्ट्स एंड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाइंग सफारी इंडिया ) जो हरिद्वार देहरादून नेशनल हाइवे 72 गांव माजरी ग्रांट में स्थित है, उसका प्रदेश सरकार ने पंजीकरण किया है। सरकार के इस निर्णय को उत्तराखंड में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार राज्य की पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनायक गिरी स्वयं कंपनी में पायलट हैं और पिछले 7 साल से फ्लाइंग कर रहे हैं। इनके पास करीब एक हजार उड़ान का एक्सपीरियंस भी है।

बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट में एक बार में एक व्यक्ति पायलट के साथ में फ्लाइंग कर सकेगा। टूरिस्ट कंपनी ने इस एयरक्राफ्ट को यूएसए स्थित कंपनी पॉवरा शूट से लिया है जो दुनिया का सबसे सेफ लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट है, जिसमें पैराशूट एयरक्राफ्ट के साथ जुड़ा रहता है। इससे ये एयरक्राफ्ट और भी ज्यादा सेफ हो जाता है।

विनायक गिरी ने बताया कि सेकंड स्टेज में कंपनी जल्द जायरोकॉप्टर ,हॉट एयर बैलूनिंग ,पावर हैंड ग्लाइडर , स्काई डाइविंग विद हेलीकाप्टर और चारधाम यात्रा हेलीकॉप्टर जल्द शुरू करने जा रही है। वह जल्द उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू करेंगे, जिससे प्रदेश के युवाओं को फायदा होगा।

Related News