उत्तराखंड॥ राज्य में कुदरती कहर अभी तक 46 लोगों की जिंदगी लील चुका है। अभी भी कई गायब बताए जा रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सेना के साथ बचाव गव के लोग मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी कड़ी में रुद्रपुर में राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) ने आपदा पीड़ितों के लिए राहत कैंप लगाया है, जहां पीड़ितों को फ्री खाना पानी दिया गया।
पिछले दिनों रुद्रपुर के कई इलाकों में अतिवृष्टि से हुए जलभराव के कारण कई मकान जलमग्न हो गए थे। इन इलाकों से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर लाया गया है। जहां प्रदेश आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की तरफ रुद्रपुर के शिव नगर में आपदा राहत शिविर लगाया गया। इस शिविर में कहर से प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री बांटी गई। तो वहीं कैंप में कई लोगों ने भोजन किया।
तो वहीं IG ने इस घटना से प्रभावित लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य को गति देने के आदेश दिए। साथ ही आपदा राहत किट बांटने को कहा। इसके अलावा राहत शिविर भी लगाए गए। वहीं, सहायक सेनानायक एसडीआरएफ कमल सिंह पंवार ने अपने पर्यवेक्षण में आसपास के क्षेत्रों में आपदा राहत किट बंटवाई और शिविर में फ्री खाने पीने का इंतेजाम किया।