img

Uttrakhand New DGP : आईपीएस ऑफिसर अभिनव कुमार उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी होंगे, शासन ने जारी किए आदेश

img

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार कल 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। धामी सरकार ने उत्तराखंड के नए डीजीपी का एलान कर दिया है। साल 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी होंगे। अभिनव कुमार एडीजी इंटेलिजेंस उत्तराखंड का जिम्मा संभाल रहे हैं। 

वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव हैं। अभिनव कुमार खुफिया विभाग के चीफ भी बने रहेंगे। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार शाम को आदेश जारी किए हैं। अभिनव कुमार एसएसपी हरिद्वार, एसएसपी देहरादून, आईजी गढ़वाल, आईजी बीएसएफ जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां अभिनव कुमार ने बखूबी निभाई हैं। अभिनव कुमार कई साल तक जम्मू और कश्मीर में डेपुटेशन पर रहे हैं। 

अनुच्छेद 370 के हटने के समय भी अभिनव कुमार जम्मू-कश्मीर में ही थे। अभिनव कुमार तेज तर्रार पुलिस अधिकारी में शामिल हैं। बता दें कि अभिनव कुमार के नाम पर मुहर लगने से पहले उत्तराखंड डीजीपी के लिए कई नाम का पैनल शासन को भेजा गया था। इनमें तीन नाम थे। जिसमें सबसे पहला नाम आईपीएस दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार का नाम भी शामिल था। दीपम सेठ अभी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। नए कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफी करीबी जाने जाते हैं।

Related News