
रुड़की। सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने और फेमस होने के लिए लोग तरह-तरह की हरकतें करते हैं लेकिन ऐसी हरकतें खुद के लिए ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक सबूत होती है। खासतौर से सार्वजनिक स्थलों पर की जाने वाली ऐसी हरकतें और लोगों के लिए भी जानलेवा बन जाती है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो रुड़की में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवक दिल्ली-देहरादून हाईवे पर अपनी बाइक से स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
वीडियो में देखा सकता है कि देहरादून-दिल्ली हाईवे पर सालियर के पास एक युवक बाइक पर स्टंट कर रहा था।वीडियो में युवक फुटरेस्ट पर खड़े होकर बाइक चला रहा है। साथ ही वह बाइक पर ही कलाबाजी भी कर रहा है और तेजी से बाइक मोड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस शख्स के स्टंट का साथ चल रहे किसी बाइकर ने वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया अपर अपलोड कर दिया।
बताया जाता है कि वीडियो में नजर आ रहा युवक इक़बाल गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला का रहने वाला है। वह खुद को स्टंटमैन बताता है। साथ ही ये भी बताता है कि उसे बचपन से ही स्टंट करने का शौक है। इकबाल का कहना है कि उसने ‘मौत के कुएं’ में भी बाइक चलाई है।