img

Washing pit line of railway station foundation stone laying : प्रधानमंत्री मोदी ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन की वाशिंग-पिट लाइन का शिलान्यास, जानिए

img

जैसलमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जैसलमेर रेलवे स्टेशन की वाशिंग पिटलाइन का शिलान्यास किया। चौवन करोड़ की लागत से बनने वाली वाशिंग लाइन व पिट लाइन वर्क के शिलान्यास के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व मुख्य सचिव सुधांशु पन्त सहित कई विधायक तथा रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब हैं कि वर्तमान में जैसलमेर रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट की तर्ज पर एक सौ बीस करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण हो रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा जैसलमेर को सौगात देते हुए यहां वाशिंग लाइन व पिट लाइन की भी स्वीकृति दे दी गई, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद से वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सोनू रेलवे स्टेशन पर 15 करोड़ रुपये की लागत से बने गति शक्ति कार्बोटर्मिनल का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने जहां मोदी सरकार के दस सालों के विकास के गुणगान किए तो वहीं प्रदेश में कांग्रेस की दस साल की सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।

इससे पहले जैसलमेर के लिए सीमित ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है। अब रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के साथ ही वाशिंग लाइन व पिट लाइन के बनने से यहां से दूरदराज की लंबी ट्रेनों की सीधी सुविधा जैसलमेर वासियों को मिल जाएगी। जैसलमेर फील्ड फायरिंग रेंज व सीमावर्ती जिला है। ऐसे में यहां सेना व सीमा सुरक्षा बल के जवानों का आवागमन रहता है। इसके साथ ही जैसलमेर पर्यटन नगरी है। हर साल लाखों की तादाद में सैलानी जैसलमेर भ्रमण पर आते है।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शर्मा पोकरण के लिए रवाना हो गए जहां वे एयरफोर्स स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री पोकरण में तीनों सेनाओं के लाइव फायर और कौशल अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के एक संयोजित प्रदर्शन भारत शक्ति अभ्यास का अवलोकन करेंगे। भारत शक्ति अभ्यास में देश की शक्ति के प्रदर्शन के रूप में स्वदेशी अस्त्र प्रणालियों और प्लेटफॉर्मों की एक शृंखला प्रदर्शित की जाएगी जो देश की आत्मनिर्भरता पहल पर आधारित है।
 

Related News