img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। अब यहां 24 घंटे उड़ानों की सुविधा उपलब्ध होगी। दरअसल, रनवे के उच्चीकरण और दो नए टैक्सी-वे के निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, जिसके चलते चार घंटे की रोक हटाई जा रही है। इसके साथ ही, 1 मार्च से निरस्त हुई आठ उड़ानें भी दोबारा शुरू कर दी जाएंगी।

अभी तक एयरपोर्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहता था, जबकि इसी समय लंबी दूरी की घरेलू उड़ानों की सबसे ज्यादा मांग रहती है। मार्च की शुरुआत से 2,744 मीटर लंबे रनवे की रीकारपेटिंग और लाइटिंग सिस्टम बदलने का काम चल रहा था। अब एयरपोर्ट पर मौजूदा पांच टैक्सी-वे के अलावा दो नए टैक्सी-वे भी जुड़ गए हैं, जिससे व्यस्त समय में विमानों की आवाजाही तेज़ और सुचारू होगी।

इस बदलाव के बाद फ्लाइट्स की लेटलतीफी की संभावना भी काफी कम हो जाएगी। वर्तमान में एयरपोर्ट से रोजाना 28 घरेलू शहरों के लिए 128 उड़ानें और 8 से 10 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं। पहले जिन उड़ानों को 11 बजे से 3 बजे के बीच रीशेड्यूल करना पड़ता था, अब वे अपने समय पर संचालित होंगी। रनवे और भी सुरक्षित व आधुनिक हो गया है।

एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रनवे का विस्तार भी किया जाएगा। इसके लिए बिजनौर की तरफ पांच गांवों की 54 एकड़ ज़मीन अधिग्रहित की जाएगी। जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्राधिकरण संयुक्त सर्वे करेंगे। इस विस्तार के बाद रनवे की लंबाई 3,500 मीटर हो जाएगी, जिससे बड़े विमान भी यहां उतर सकेंगे और अमेरिका व ब्रिटेन जैसे देशों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा।