img

Uttarakhand के कई जिलों में 6 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी!

img

देहरादून।। उत्तराखंड में भारी बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने विशेष कर कुमाऊं सहित राज्य के कई जिलों में आगामी 06 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।इस बीच भारी बारिश की चेतावनी को लेकर राज्य प्रशासन के साथ आपदा विभाग मुस्तैद है। बंद मार्गों को खोलने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को राज्य के बागेश्वर सहित कुछ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। 03 जुलाई को राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 04 व 05, 06 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल तथा चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

जून माह में बीते पांच साल में हुई सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि जून में सामान्य तौर पर जितनी बारिश होनी चाहिए, उससे ज्यादा बारिश हुई है। वर्ष 2018 के बाद बीते पांच सालों में सबसे ज्यादा 152.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जून में गढ़वाल मंडल में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। देहरादून में सबसे अधिक 246.3 मिमी बारिश हुई। वहीं, कुमाऊं में अल्मोड़ा में सबसे कम 76.7 मिमी बारिश हुई। इन पांच सालों में सबसे कम बारिश वर्ष 2019 में 84.3 मिमी हुई थी।

अवरूध मार्गों को खोलने का हो रहा कार्य

बारिश के कारण रविवार तड़के बदरीनाथ हाईवे कंचनगंगा व लामबगड़ नाले के पास बंद हो गया था। जिसे बाद में सुचारु कर यात्रियों को रवाना किया गया। इसी तरह यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ओरछा बैंड के पास भू-धंसाव के कारण जोखिम भरा हो गया है।

उत्तरकाशी में जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले पैदल मार्ग भैरव मंदिर के पास अवरुद्ध हो गया था। मार्ग सुचारू होते ही रविवार की सुबह तीर्थ यात्रियों को किसी तरह भूस्खलन जोन पार कराया गया। मार्ग बेहद खतरनाक हो गया था।

अपर जिलाधिकारी तीरथ पाल सिंह ने कहा कि चार से 10 जुलाई के बीच यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओरछा बैंड के पास मार्ग की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे और रात 10 से लेकर सुबह 4 बजे तक मार्ग पर पूरी तरह से यातायात बंद रहेगा, जबकि शाम 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक और सुबह 4 से लेकर 10 बजे तक मार्ग पर यातायात सुचारु रहेगा। राज्य में 14 राज्य के साथ 02 मुख्य मार्ग और लगभग 95 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, जिसे विभाग की ओर से खोलने का कार्य जारी है।

चकराता वाहन दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार शनिवार रात्रि चकराता क्षेत्रान्तर्गत चकराता-त्यूनी मोटर मार्ग पर देवबन से आगे एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में से दो को हायर सेन्टर रेफर किया गया है तथा 02 को चकराता स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मृतक की पहचान विनय कश्यप (38) निवासी खुड़बुड़ा, देहरादून के रूप में हुई है। घायलों में आयुष कंसल पुत्र रमेश कंसल, उम्र 20 वर्ष निवासी माता मंदिर, यमन साहनी पुत्र जोगेन्द्र साहनी, उम्र 20 वर्ष निवासी डालनवाला, देहरादून, वासू साहनी पुत्र हरीश कुमार साहनी उम्र 19 वर्ष निवासी डालनवाला, आदित्य पुत्र गोविंद सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी राजीव नगर, देहरादून के नाम शामिल हैं।

Related News