img

भारत ने पिछले 24 घंटों में 30941 नए कोरोनावायरस मामले और 36275 ठीक होने की रिपोर्ट दी।

img

भारत ने पिछले 24 घंटों में 30941 नए कोरोनावायरस मामले और 36275 ठीक होने की रिपोर्ट दी।

31 अगस्त: देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच संक्रमण के नए मामलों में हल्की गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 30941 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36275 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस की वजह से 350 लोगों की मौत भी हुई है। इन नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाली मरीजों की संख्या बढ़कर 4,38,560 और रिकवर मरीजों की संख्या 3,19,59,680 हो गई है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में जहां संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़ी, वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। हालांकि मंगलवार को कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, दैनिक मामलों के मुकाबले ज्यादा रही और एक्टिव केस घटकर 3,70,640 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते एक दिन में संक्रमण के जो 30,941 केस मिले हैं, उनमें से 19,622 केस अकेले केरल में रिकॉर्ड किए गए हैं। इसके अलावा 350 मौतों में से 132 मौतें भी केरल में ही हुई हैं।

 

Related News