Prabhat Vaibhav,Digital Desk : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार के मुंगेर और खगड़िया जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पांच साल बाद उनका यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पिछली बार वे 2020 में मुंगेर आए थे। इस बार नौवागढ़ी में आयोजित जनसभा के जरिए वे न सिर्फ मुंगेर, बल्कि आसपास के जिलों खगड़िया, बांका, लखीसराय और जमुई के एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे।
मंच पर अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी, तथा एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। एनडीए इसे चुनावी प्रचार का बड़ा अवसर मान रहा है।
एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे अमित शाह
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मौके पर अमित शाह मुंगेर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे मुंगेर, बांका, लखीसराय और जमुई के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। मुंगेर में अमित शाह का हेलीकॉप्टर चड़ौन हेलीपैड पर उतरेगा। पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक तीन स्तर की सुरक्षा होगी।
खगड़िया में चुनावी सभा
शनिवार, 25 अक्टूबर को अमित शाह खगड़िया के जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम (जेएनकेटी स्टेडियम) में सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के जिला प्रवक्ता मनीष कुमार राय के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री सुबह 11 बजे खगड़िया पहुंचेंगे। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
सभा में खगड़िया सदर के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी बबलू मंडल, अलौली के जदयू प्रत्याशी रामचंद्र सदा, बेलदौर के जदयू प्रत्याशी और विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, परबत्ता से लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य, और साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) के लोजपा प्रत्याशी सुरेंद्र विवेक भी मौजूद रहेंगे।
खगड़िया में कोसी कालेज मैदान पर हेलीपैड तैयार किया गया है, जहां से अमित शाह सड़क मार्ग से स्टेडियम पहुंचेंगे। यह सभा खगड़िया और पड़ोसी बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र पर भी प्रभाव डालेगी। बता दें कि खगड़िया और अलौली में जदयू ने अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं। वहीं, परबत्ता से जदयू टिकट पर 2020 में जीतने वाले डॉ. संजीव कुमार इस बार राजद के उम्मीदवार हैं।
_1204101105_100x75.jpg)



