Prabhat Vaibhav,Digital Desk : दीपावली पर दीयों और मोमबत्तियों पर होने वाले खर्च को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “दीये सिर्फ जलते नहीं हैं, दीये रोशन होते हैं। जो केवल जलाते हैं, वे कुछ भी जला सकते हैं, लेकिन जो दीये रोशन करते हैं, उनका मकसद सिर्फ उजाला फैलाना, ठंडक देना और नफरत के अंधेरे को मिटाना होता है। ऐसे लोग मेरे लिए काबिले तारीफ हैं। मैं उनकी सराहना करता हूं और उनसे मोहब्बत भी करता हूं।”
आजम खां पिछले 23 महीने तक जेल में रहे थे। हाल ही में उन्हें सीतापुर जेल से जमानत मिली और अब वे दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे हैं। हाल के दिनों में उन्होंने फिर से दिल्ली का दौरा किया और लौटकर मीडिया के सामने प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली पर किए जाने वाले खर्च पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा, “तबीयत ठीक नहीं है। ज्यादा बाहर नहीं निकला हूं, घर पर ही हूं। मुझे लोगों का इतना प्यार मिल रहा है, जैसा पहले कभी नहीं देखा। इसके पीछे लंबी कुर्बानियां और तकलीफें हैं। मैं तो केवल इसका अनुभव कर रहा हूं, लेकिन समाज में ऐसे लोग हैं जिनका कोई धर्म, जात, मजहब या फिरका नहीं है, और वे पहली बार मुझसे इतनी मोहब्बत और अकीदत से मिले हैं। उनकी सहानुभूति मेरी बीमारी के लिए दवा की तरह है। मैं उनका तहेदिल से आभारी हूं।”
हालांकि, सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर ने इस बयान के बारे में कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है।




