
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : नैनीताल में सोमवार का दिन मौसम के उतार-चढ़ाव से भरा रहा। दोपहर को तेज हवाएं चलीं, जिन्होंने बादलों को आसमान से उड़ा दिया, लेकिन शाम होते ही आसमान एक बार फिर बरसा और शहर में मानसूनी बारिश शुरू हो गई।
इससे पहले रविवार रात भी नगर में अच्छी बारिश हुई थी। लगातार हो रही बारिश से नैनीझील में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। झील नियंत्रण कक्ष के अनुसार फिलहाल झील का जलस्तर 80.6 फीट तक पहुंच चुका है, जो पर्यावरण के लिए राहत की बात है।
तापमान और आर्द्रता का स्तर:
जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वातावरण में आर्द्रता अधिकतम 90 प्रतिशत और न्यूनतम 50 प्रतिशत रही।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी:
देहरादून स्थित मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है। मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है।
बारिश के दौरान गिरी पेड़ की टहनी, दो वाहन क्षतिग्रस्त:
बीती रात बारिश और तेज हवाओं के दौरान स्नोव्यू क्षेत्र में एक विशाल पेड़ गिर गया। यह पेड़ सड़क किनारे खड़े दो वाहनों पर गिरा, जिससे दोनों गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की है जब खर्सू प्रजाति का एक बड़ा पेड़ तेज हवाओं के चलते गिर गया। इस पेड़ की चपेट में आनंद सिंह बिष्ट और नारायण सिंह बोरा के वाहन आ गए।
सूचना मिलने पर क्षेत्रीय सभासद जितेंद्र पांडे, तहसीलदार युगल किशोर पांडे और वन निगम की टीम मौके पर पहुंची। पेड़ को काटकर हटाया गया और यातायात व्यवस्था दोबारा सामान्य कर दी गई।