img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड से जुड़ा एक अहम गवाह और उस वक्त के थाना सिटी-1 के इंचार्ज अंग्रेज सिंह का शुक्रवार देर रात लुधियाना के एक अस्पताल में निधन हो गया। अंग्रेज सिंह पिछले दो वर्षों से नौकरी से रिटायर हो चुके थे और गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अहम गवाह थे अंग्रेज सिंह

29 मई 2022 को जब सिद्धू मूसेवाला की उनके गांव जवाहरके में गैंगस्टरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उस समय अंग्रेज सिंह थाना सिटी-1, मानसा में इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। इस नाते वे हत्या की जांच में एक प्रमुख गवाह थे और पुलिस कार्रवाई से लेकर केस की शुरुआती जानकारी उन्हीं के पास थी।

23 मई को होनी थी गवाही, लेकिन बिगड़ गई तबीयत

इस साल 23 मई को अंग्रेज सिंह को मानसा की अदालत में सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में गवाही देनी थी। लेकिन बीमारी की वजह से वे अदालत में पेश नहीं हो सके। इसके चलते अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 4 जुलाई तय की थी। दुर्भाग्यवश, उसी रात 23 मई को अंग्रेज सिंह का निधन हो गया।

अंतिम संस्कार रामबाग में हुआ

अंग्रेज सिंह मानसा की प्रोफेसर कॉलोनी में रहते थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को रामबाग में किया गया। उनके निधन से सिद्धू मूसेवाला केस की जांच और न्याय प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है, क्योंकि वे इस मामले के चश्मदीद और अहम गवाहों में शामिल थे।