Prabhat Vaibhav,Digital Desk : देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उस वक्त नाराज़ हो गए जब मंच पर उनके सामने दी गई पर्ची में अतिथियों के नाम में गलती पाई गई।
पर्ची में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की जगह पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट का नाम लिखा हुआ था।
पहले मुस्कुराए, फिर दिखा गुस्सा
मुख्यमंत्री धामी जब पर्ची से अतिथियों के नाम पढ़ रहे थे, तभी गलती देखते ही पहले मुस्कुराए, लेकिन तुरंत गंभीर होते हुए कहा —
“मंच से गलत नाम पढ़ा जाना सही नहीं है, हर व्यक्ति का सम्मान सही ढंग से होना चाहिए।”
इसके बाद उन्होंने पर्ची को एक ओर फेंकते हुए कहा,
“इसे पढ़ना ही क्या, फेंक दो।”
मुख्यमंत्री ने इसके बाद पर्ची पर निर्भर हुए बिना, सामने बैठे लोगों को देखकर ही प्रमुख अतिथियों के नाम लिए। इस पर मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया।
काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में हुआ वाकया
यह घटना गुरुवार को काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह के दौरान हुई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि सार्वजनिक जीवन में मर्यादा और शुद्ध जानकारी देना जरूरी है, क्योंकि यह व्यक्ति के सम्मान और पारदर्शिता दोनों से जुड़ा होता है।




