
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : खेती के परंपरागत तरीकों से आगे बढ़कर अब किसान ओल, अदरक और हल्दी जैसी लाभकारी फसलों की तरफ ध्यान दे सकते हैं। राज्य सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजना की शुरुआत की है, जिसमें इन फसलों की खेती करने पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
सरकार ने जिलेवार खेती के लक्ष्य भी तय कर दिए हैं। हल्दी की खेती के लिए प्रत्येक जिले को 100 एकड़ का लक्ष्य दिया गया है। किसान न्यूनतम 0.25 एकड़ से अधिकतम दो एकड़ तक खेती कर सकते हैं। प्रति एकड़ लागत लगभग 45 हजार रुपये आएगी, जिसमें सरकार आधा हिस्सा यानी 22 हजार पांच सौ रुपये का अनुदान प्रदान करेगी। हल्दी की खेती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को लाभ दिया जाएगा।
ओल की खेती के लिए 10 एकड़ और अदरक के लिए 5 एकड़ का लक्ष्य रखा गया है। ओल की खेती में प्रति एकड़ लागत 2 लाख 81 हजार छह सौ रुपये आएगी, जिसमें 50 प्रतिशत यानी 1 लाख 40 हजार आठ सौ रुपये सरकार अनुदान के तौर पर देगी। अदरक की खेती के लिए प्रति एकड़ लागत 62 हजार चार सौ रुपये तय की गई है, जिसमें किसानों को 31 हजार दो सौ रुपये अनुदान मिलेगा।
जिला उद्यान अधिकारी अभय कुमार मंडल ने बताया कि ओल, अदरक और हल्दी की खेती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। किसान उद्यान विभाग के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बेकार पड़ी जमीन या बगीचे में भी किसान इन फसलों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।