Prabhat Vaibhav,Digital Desk : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी वैगन आर कार में तेज रफ्तार से आ रही ब्रीजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के समय वैगन आर में बैठे कुछ लोग बाहर खड़े थे, जबकि बाकी अंदर ही मौजूद थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैगन आर करीब दो सौ मीटर दूर जाकर रुकी और थोड़ी देर बाद उसमें आग लग गई।
इस हादसे में वैगन आर सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। वहीं ब्रीजा कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा सुबेहा थाना क्षेत्र के रतौली ढीह के पास, एक्सप्रेस-वे के प्वाइंट 51.6 पर हुआ।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। वहीं घायलों का इलाज सीएचसी हैदरगढ़ में जारी है।




_694766872_100x75.jpg)