
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तालाब की जमीन पर बने अवैध मैरिज पैलेस को ढहा दिया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जिले भर में अवैध कब्जों और निर्माणों के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। उन्होंने कहा, “यह जमीन तालाब की है, जिस पर एक मैरिज पैलेस बना दिया गया था। तहसीलदार ने 30 दिन पहले इसे हटाने का आदेश जारी किया था। लेकिन न तो अपील की गई और न ही निर्माण हटाया गया। ऐसे में आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। कोर्ट में सभी पक्षों को सुनने के बाद आदेश पारित हुआ था, और प्रशासन उसी के अनुसार काम कर रहा है।”
वहीं, एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि यह जमीन असमोली थाना क्षेत्र के राय बुजुर्ग गांव में स्थित है। यह जमीन तालाब और खाद के गड्ढों के लिए आरक्षित थी। उन्होंने कहा, “30 दिन का नोटिस देने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। इसलिए प्रशासन ने खुद कार्रवाई की। यह निर्माण कई एकड़ जमीन पर फैला हुआ था और इसे मदरसे व बारात घर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। पूरी कार्रवाई के दौरान ड्रोन से लगातार निगरानी रखी गई।”
इस पूरी कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया कि जिले में अवैध कब्जों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।