
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी वीणा रामगोपाल के साथ चार दिन के भारत दौरे पर नरेंद्रनगर पहुंचे। शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे उनका काफिला नरेंद्रनगर के पांच सितारा आनंदा होटल पहुंचा। यहां डीएम नितिका खंडेलवाल और एसएसपी आयुष अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।
स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर और तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। होटल प्रबंधन की ओर से तुलसी की माला भेंट की गई। पहाड़ों के बीच बसे इस शांत वातावरण में पहुंचकर प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने योगनगरी ऋषिकेश का सुंदर दृश्य देखा और उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती की तारीफ की।
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए। ढालवाला से नरेंद्रनगर बाईपास तक पूरे रास्ते को जीरो जोन घोषित किया गया था। उनके काफिले के गुजरने के बाद ही यातायात को खोला गया।
इससे पहले डॉ. रामगुलाम भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, डीएम देहरादून सविन बंसल और एसएसपी अजय कुमार ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से नरेंद्रनगर आते समय ऋषिकेश के नटराज चौक पर स्कूली बच्चे उनके स्वागत के लिए खड़े दिखाई दिए।
प्रधानमंत्री के इस दौरे से उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।