img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : नवादा शहर के आईटीआई मैदान में बुधवार को आयोजित मिलन समारोह में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। जनता महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराधों से त्रस्त है।

तेजस्वी यादव ने जोश से लबरेज हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार में परिवर्तन लाया जाए और इसके लिए सभी को एक साथ आना होगा।

राजद में शामिल हुए कई बड़े चेहरे

इस मंच से नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव, गोविंदपुर की पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव और पूर्व एमएलसी सलमान रागिव ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। तेजस्वी यादव ने उन्हें सदस्यता की रसीद देकर पार्टी में स्वागत किया। उनके साथ ही सैकड़ों समर्थकों और जदयू के कई पूर्व नेताओं ने भी राजद का दामन थामा।

राजद प्रदेश अध्यक्ष मगनी लाल मंडल, उदय नारायण चौधरी, शक्ति सिंह यादव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस मौके पर मंच पर मौजूद थे। तेजस्वी यादव को मंच पर पहुंचने पर सोने का मुकुट, चांदी की लालटेन और फूलों की विशाल माला भेंट की गई।

राजद की ताकत बढ़ा रहे हैं नए चेहरे

मगनी लाल मंडल ने कहा कि कौशल यादव, पूर्णिमा यादव और सलमान रागिव जैसे अनुभवी नेताओं के आने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में नई सरकार बनेगी।

राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि इस समारोह ने पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और गरीब तबके को एक मंच पर लाकर जोड़ने का काम किया है।

“जय नवादा-विजय नवादा-नया नवादा” से गूंजा मैदान

अपने भाषण की शुरुआत में ही तेजस्वी यादव ने “जय नवादा-विजय नवादा-नया नवादा” का नारा लगाकर युवाओं में जोश भर दिया। मैदान में सुबह से ही हज़ारों लोग तेजस्वी को सुनने के लिए मौजूद थे। बीते एक सप्ताह से इस आयोजन की तैयारियां चल रही थीं और जिले भर से नेताओं और उनके समर्थकों का जमावड़ा यहां देखने को मिला।