img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बिहार चुनाव के दौरान बहादुरगंज विधानसभा सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार तौसीफ आलम के लिए हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पहले रुपये बांटने के आरोप में, और अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खुले मंच से धमकी देने के मामले में, उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है।

मामला तब बढ़ा जब सोमवार को एक जनसभा के दौरान तौसीफ आलम ने अपने भाषण में तेजस्वी यादव को लेकर भड़काऊ टिप्पणी कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और अखबारों में भी सुर्खियों में आया। मामला गंभीर देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई का आदेश दिया।

बहादुरगंज के सीओ ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया, जिसके आधार पर मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई। थानाध्यक्ष संदीप कुमार के मुताबिक, उम्मीदवार के खिलाफ तेजस्वी यादव पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज हुआ है और पुलिस जांच में जुटी है।

दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब तेजस्वी यादव ने एक बयान में ओवैसी को चरमपंथी कहा था। इसके जवाब में, तौसीफ आलम ने ओवैसी की मौजूदगी में मंच से तेजस्वी यादव को “आंख, अंगुली और जुबान काट लेने” की धमकी दी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने उन्हें “चारा चोर का बेटा” कहकर भी संबोधित किया।

इससे पहले भी तौसीफ आलम पर सभा में रुपये बांटने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एक केस दर्ज हो चुका है। अब लगातार दो मामलों के चलते उनकी मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं।