img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार को सैलानियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल गुलजार नजर आए, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। बताया जा रहा है कि महानगरों में बढ़ते प्रदूषण और वीकेंड की छुट्टी के चलते बड़ी संख्या में लोग पर्वतीय इलाकों का रुख कर रहे हैं। शनिवार को तीन हजार से अधिक वाहन शहर में दाखिल हुए।

दिल्ली-एनसीआर और अन्य महानगरों में खराब वायु गुणवत्ता के कारण लोग साफ हवा और सुकून भरे माहौल की तलाश में नैनीताल जैसे हिल स्टेशन की ओर रुख कर रहे हैं। अनुमान है कि करीब दस हजार से ज्यादा सैलानी झील नगरी घूमने पहुंचे।

शहर के अधिकतर होटल पूरी तरह बुक हो चुके हैं, जिससे पर्यटन कारोबार में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगीं और कई जगहों पर जाम की स्थिति भी बनी रही।

स्नोव्यू, चिड़ियाघर, हिमालय दर्शन, वॉटरफॉल और केव गार्डन में भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं, नैनी झील में नौकायन का दृश्य मानो सीजन की रौनक वापस ले आया हो। मालरोड भी सैलानियों की चहल-पहल से सराबोर रहा।

मौसम साफ रहने से पर्यटक दूर-दूर तक फैली हिमालय की बर्फीली चोटियों का अद्भुत नजारा देख रहे हैं। स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि रविवार को भी सैलानियों की भीड़ बनी रहने की संभावना है।