img

उत्तर प्रदेश: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की लखनऊ में दिखी तैयारियां

img

लखनऊ, 20 जून। राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की झलकियां लखनऊ में मंगलवार की सुबह पार्क, मठ, जिम में योगाभ्यास करते हुए उत्साहित लोगों के बीच दिखी।

सुबह छह से आठ बजे तक निराला नगर स्थित रामकृष्ण मठ के खुले प्रांगण में लोगों ने योगाभ्यास किया। मठ में विवेकानंद अस्पताल परिवार की ओर से योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ। योग दिवस मनाने के लिए एक दिन पहले एकत्रित हुए लोगों ने योग से होने वाले फायदे और उसके गुणों को भी जानने में दिलचस्पी ली।
 

महानगर स्थित विज्ञानपुरी कॉलोनी में ब्रह्माकुमारी संगठन की बहनों ने सुबह के वक्त कालोनियों में रहने वाले लोगों को एकत्रित कर योगाभ्यास कराया। बहनों ने योग की बारीकियों को एक-एक कर समझाते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सुबह पांच बजे पार्क में आने के लिए आमंत्रित किया।

गोमती नगर के चिनहट क्षेत्र में सुबह के वक्त कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया, जब योग सोसाइटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया। योग को जीवन में उतारने का संकल्प लेते हुए सोसाइटी से जुड़ने के लिए भी संचालकों ने अपील की। मौके पर पहुंचे हुए कार्यकर्ताओं को सोसायटी के अध्यक्ष ने योगा टीशर्ट का वितरण भी किया।

इंदिरा नगर क्षेत्र में सरकारी पार्क में जुटी महिलाओं ने योगाभ्यास किया तो राजाजीपुरम कॉलोनी में महिलाओं के एक समूह ने योग का अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व एक दूसरे को बधाई दी। शहर के बड़े पार्कों में भी अलग-अलग संगठनों के बैनर पर योग के गुण सीखते हुए लोग दिखाई पड़े।

Related News