
यूपी में जनवरी में होंगे नगरीय निकाय के चुनाव। जनवरी 2023 के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव की तैयारी, नगर निकायों का कार्यकाल खत्म होने पर यह निर्देश दिया गया।
प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को शासन से निर्देश जारी हुआ। शपथ ग्रहण के बाद पहली बैठक से कार्यकाल जोड़ा जाएगा। कार्यकाल खत्म होने के बाद अफसरों की जिम्मेदारी तय होगी, नगर निगमों में नगर आयुक्त के पास होगा संचालन चार्ज।
नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में अधिशासी अभियंता अफसर संचालन करेंगे। निकाय कार्यकारिणी नगर आयुक्त और अधिशासी अफसरों को दे सकेगी परामर्श।
पालिका परिषद, नगर पंचायतों में खातों का संचालन भी अधिशासी अधिकारी और लेखाकार के हस्ताक्षर से होगा।
आपको बता दें कि मेयर व सभासदों के पांच साल के कार्यकाल की गणना कब से की जाएगी यह तय हो गया है। कार्यकाल की गणना शपथ ग्रहण के बाद होने वाली पहली सदन की मीटिंग से की जाएगी। इसको लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की तरफ से शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। शासनादेश के हिसाब से महापौर और सभासदों का कार्यकाल 19 जनवरी तक रहेगा।