img

Breaking news: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से खफा सनातनी युवा, सबने मिलकर किया ये काम

img

वाराणसी।। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादास्पद बयान को लेकर फिर सनातनी युवाओं के निशाने पर है। बुधवार को विश्व वैदिक सनातन संघ वाराणसी महानगर शाखा के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय युवाओं के साथ मिलकर खोजवा सरायनंदन स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में स्वामी प्रसाद मौर्य के बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया।

यज्ञ के बाद महानगर अध्यक्ष प्रिन्स केशरी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वस्थ दृष्टी की कामना के लिए यज्ञ किया गया। मौर्य जिस पवित्र हिन्दू तीर्थ स्थल बद्रीनाथ धाम की बात कर रहे है वह धाम अलकनंदा नदी के पास बसा हुआ है। जिसमें एक तरफ नर पर्वत और दूसरी ओर नारायण पर्वत है। वहां आदि शंकराचार्य ने मंदिर निर्माण कराया था।

हम लोगों ने बाबा आदि विशेश्वर और मां सरस्वती से प्रार्थना करते है कि मौर्य को जल्द से जल्द सद्बुद्धि प्रदान करे। अन्य वक्ताओं ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर गुरूवार को हाईकोर्ट का निर्णय भी आने वाला है। इसको लेकर भी महादेव से प्रार्थना की गई। जो भी फैसला आए वह सनातन धर्म के पक्ष में ही आए।

गौरतलब हो कि हाल में ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादास्पद बयान दिया था कि केदारनाथ, बद्रीनाथ और जगन्नाथ धाम समेत बड़ी संख्या में तीर्थस्थल बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं। अगर भाजपा के लोग हर मंदिर में मस्जिद ढूंढने का काम करेंगे तो हर मंदिर में बौद्ध मठ भी ढूंढा जाएगा। इसलिए देश में भाईचारा कायम रखने के लिए जरूरी है कि सभी धार्मिक स्थलों का स्वरूप वैसा ही रहने देना चाहिए, जैसा कि 15 अगस्त 1947 को था। 

Related News