यूपी में मैनपुरी लोकसभा में सपा, खतौली विधानसभा में समाजवादी पार्टी व आरएलडी गठबंधन और रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में BJP की जीत पर पूर्व सीएम एवं बसपा चीफ मायावती का बड़ा बयान सामने आया है।

पूर्व सीएम मायावती ने ट्ववीट कर रामपुर में समाजवादी पार्टी की हार पर सपा- BJP में मिलीभगत का इल्जाम लगाया है। उन्होंने कहा कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की जीत हुई है। रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोट पड़वा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी जोरो पर है कि कहीं यह सब सपा व BJP की साठगांठ का ही परिणाम तो नहीं ?
उपचुनाव नतीजों को लेकर मायावती ने मुस्लिम मतदाताओं को संदेश देने का प्रयास किया है। अपने ट्वीट में कहा है कि इस बारे में खासकर मुस्लिम समाज को बहुत सोचने और समझने की भी जरूरत है। ताकि आगे होने वाले इलेक्शनों में धोखा खाने से बचा जा सके। खतौली विधानसभा की सीट पर BJP की हुई हार को भी लेकर वहां बहुत सन्देह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है।
_723589652_100x75.jpg)



