उत्तराखंड- हाईवे पर कार खाई में गिरी, बच्चे समेत तीन जख्मी

img

उत्तराखंड ।। राज्य के ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाई-वे पर गूलर के नजदीक बने पुल से एक कार गहरी खाई में गिर गई। इसमें सवार एक बच्चे समेत तीन लोग चोटिल हो गए। बचाव एवं राहत कार्यों की टीम ने उन्हें रेस्क्यू कर राजकीय चिकित्सालय में एडमिट कराया है।

sdrf

बचाव दल के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज सवेरे गूलर के नजदीक बने पुल से एक वैगनआर कार गहरी खाई में गिर गई है। इस पर एडिशनल एसआई सुरेश प्रसाद बिजल्वाण के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य जारी कर गहरी खाई से तीनों घायलों को बाहर निकाला और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया।

चोटिलों में अमित 32 वर्षीय पुत्र रोहतास, 33 वर्षीय अम्बिका पत्नी अमित, 3 वर्षीय दिव्यांश पुत्र अमित अमर कॉलोनी गोकुलपुरी के रहने वाले हैं, ईस्ट दिल्ली शामिल हैं। बचाव दल में हिमांशु, तरुण, मुकेश, पैरामीडिक्स विनोद गैरोला शामिल थे।

Related News