हरिद्वार। हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मृत्युंजय सभागार में आज छठा दीक्षांत समारोह (Convocation held at Dev Sanskriti University) का आयोजन किया गया। समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय टॉपर उर्वशी शर्मा, वंदना आर्य, चित्रा कश्यप, रूपम, आकर्षित मौर्य को उपाधियों से नवाजा।
समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जाता है। यहां से शिक्षित विद्यार्थी जहां भी जाएं दुखियों का सहारा बनें। (Convocation held at Dev Sanskriti University) अंधेरे के लिए सवेरा बनें।
बिरला ने कहा कि यहां केवल आध्यात्मिक और आधुनिक शिक्षा ही नहीं दी जाती बल्कि जीवन प्रबंधन के गुर भी सिखाए जाते हैं। यहां व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण भी किया जाता हैं। दो दशक में विश्वविद्यालय की ख्याति राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी है। उन्होंने कहा कि दुनिया में जो कुछ भी बदलाव हो रहा है उसे देखते हुए भारत ने नई दिशा दुनिया को दी है।
विज्ञान और आध्यात्मिकता के सम्मिश्रण के चलते वह दिन बहुत जल्द आएगा जब भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से यहां से अर्जित ज्ञान के प्रकाश को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।समारोह में कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या, प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ,डॉक्टर अमिता बिरला आदि मौजूद रहे।(Convocation held at Dev Sanskriti University)