प्रयागराज जंक्शन पर स्लीपिंग पॉड तैयार, यात्रियों को मिलेगी ढेर सारी सुविधाएं

img

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में पूरे साल देश और दुनिया के लोगों का आना जाना लगा रहता है। माघ के महीने में करोड़ों लोग संगम स्नान के लिए आते हैं। इसके अलावा हर छठे साल अर्द्धकुंभ और बारहवें साल कुंभ पर यह नगर आबादी के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा नगर बन जाता है। ऐसे में लोगों को ठहरने के लिए समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओँ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर एक नई व्यवस्था की गई है। प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा  के लिए स्लीपिंग पॉड तैयार किया गया है। इसमें यात्रियों को सस्ती दरों पर रहने, सोने और खाने व नाश्ते की सुविधा मिलेगी।

प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइन की तरफ होटल पोलो मैक्स के पास में यह स्लीपिंग पॉड बनाया गया है। इसमें यात्री एक घंटे से लेकर 24 घंटे तक के लिए ठहर सकते हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर आने वाले यात्रियों की तादाद को देखते हुए इस तरह की अत्याधुनिक सुविधा की व्यवस्था की है।

प्रयागराज जंक्शन पर बने इस स्लीपिंग पॉड में यात्रियों को आराम करने की सुविधा के साथ ही उन्हें वाई-फाई, सीसीटीवी और पर्सनल लॉकर की भी सुविधा मिलेगी। इस स्लीपिंग पॉड में साफ-सफाई के साथ शौचालय की भी व्यवस्था है। यात्रियों को स्लीपिंग पॉड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने के लिए दो रिसेप्शनिस्ट एवं एक मैनेजर तैनात रहेंगे।  

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी में अनुसार स्लीपिंग पॉड की बुकिंग पीएनआर नंबर के साथ आईआरसीटीसी से कराई जा सकती है। इसके लिए अलग से मोबाइल एप भी तैयार किया जा रहा है। इसकी बुकिंग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जा सकेगी।

स्लीपिंग पॉड के मैनेजर योगेंद्र पांडेय ने मीडिया को बताया कि इसमें 140 सीटें हैं, जिसमें 48 सिंगल जो ऑरेंज कलर का है। कपल के लिए 10 ग्रीन कलर के पॉड और 8 सीटों वाले 4 केबिन पीले कलर के पॉड मिलेंगे। योगेंद्र पांडेय ने बताया कि रेलवे के अधिकारी और पॉड तैयार करने वालों की टीम जल्द ही बैठक कर इसका किराया तय करेगी। प्रयास किया जाएगा कि इसका किराया कम से कम हो। 

Related News