Illegal Hookah Bar in UP : अवैध रूप से संचालित हुक्का बारों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, दबिश के दौरान 27 हुक्के बरामद, 11 गिरफ्तार, जानिए

img

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए चलाए जा रहे एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत आईपीएस के नेतृत्व में नवाबाद थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट में चल रहे अवैध हुक्का बारों पर छापेमारी की। अवैध रूप से संचालित हुक्का बारों के विरुद्ध झांसी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सिटी क्षेत्रांतर्गत 07 अलग-अलग हुक्का बारों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गयी, जिसमें 27 हुक्के बरामद हुए और 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

रविवार को एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में आईपीएस अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में नवाबाद थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ यूपी 93, मोह माया, कबाना, स्काईज़ा, फ्रेश एंड फ्यूज़न, जीटीआर व मनाली कैफे में छापरमारी की। इस दौरान यहां कई युवा युवती हुक्का पीते हुए मिले। जिन्हें समझा बुझा कर उन्हें उनके घर भेज दिया गया और हुक्का बार संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्यवाही से सभी अवैध हुक्का बारों में हड़कंप मच गया है। दबिश के दौरान गिरफ्तार कुल 11 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 21/22 सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related News