Kantilal Bhuria Statement on Narendra Modi : कांतिलाल भूरिया का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तानाशाह हैं, इराक के तानाशाह रहे सद्दाम हुसैन जैसे!

img

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तानाशाह हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन तानाशाह का शासन है। उक्त बात पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने जिले के थान्दला में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति परिसर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान रविवार को अपने संबोधन में कही।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी के द्वारा निकली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगामी 6 मार्च को रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र में प्रवेश कर रही है और उक्त यात्रा के परिप्रेक्ष्य में तैयारी को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री कांतिलाल भूरिया के मुख्य आतिथ्य एवं थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक में कांतिलाल भूरिया ने मोदी की तुलना ईराक के तानाशाह रहे सद्दाम हुसैन से करते हुए कहा कि यदि अब भी देश के युवा, किसान और व्यापारी नहीं जागे तो मोदी देश तक को बेच देंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने श्री राम मंदिर की नींव रखी थी, तभी तो आज वहां पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण जनता के अरबों रुपयों से हो रहा है, और इसके लिए वहाँ एक ट्रस्ट का निर्माण भी करवाया गया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में फायदा लेने के लिए अधूरे पड़े राम मंदिर की ही प्रतिष्ठा कर दी, ऐसा शायद इसलिए किया गया कि उन्हें लग गया था कि अबकी बार हम नहीं आने वाले हैं।

इस अवसर पर विधायक थांदला विधानसभा क्षेत्र, वीरसिंह भूरिया ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर संपूर्ण जिले में अभूतपूर्व उत्साह है और इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए जिले से बड़ी संख्या में लोग रतलाम पहुंचेंगे।

Related News