img

Landslide होने से बंदरकोट के पास बंद हुआ गंगोत्री हाईवे, लगातार गिर रहे बोल्डर

img

देहरादून। कई महीनों से भीषण बारिश झेल रहे उत्तराखंड में आज मौसम साफ बना हुआ है। बावजूद इसके पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह गंगोत्री हाईवे बंदरकोट के निकट मलबा आने से बंद हो गया।

इस हाईवे पर पहाड़ से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इसकी वजह से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि बीआरओ की टीम रास्ते को खोलने में जुटी है लेकिन लगातार गिर रहे पत्थर काम में बढ़ा डाल रहे हैं।

बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

इधर बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। साथ ही धाम में बारिश भी हुई है जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बद्रीनाथ धाम के अलावा हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी की वजह से निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ने लगी है। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी होने के बाद पद रही कड़ाके की ठंड की वजह से तीर्थयात्री अपने कमरों में ही दुबक हुए हैं।

Related News