img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : यूपी रोडवेज में अनियमितताओं को लेकर परिवहन निगम ने सख्त रुख अपनाया है। विभागीय जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 4 अप्रैल 2025 से 5 दिसंबर 2025 के बीच चलाए गए विशेष जांच अभियानों में 55 बसों के 55 परिचालकों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

बेटिकट यात्रियों और बिना बुकिंग माल ढोने का खुलासा

अलग-अलग जांच टीमों द्वारा की गई चेकिंग के दौरान सामने आया कि 55 परिचालक बसों में बेटिकट यात्रियों को सफर करा रहे थे और साथ ही बिना बुकिंग के भारी मात्रा में सामग्री ढोई जा रही थी। जांच में कुल 35 बेटिकट यात्रियों को यात्रा कराते हुए और करीब 2900 किलोग्राम सामग्री बिना बुकिंग के ले जाते हुए परिचालकों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

इन मार्गों पर चला विशेष चेकिंग अभियान

जांच टीमों ने लखनऊ, जायस, कानपुर, कौशांबी, मथुरा, सांगीपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, तिलोई, हलद्वानी, हरिद्वार, प्रतापगढ़ और कर्वी मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बसों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। सभी मामलों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर संबंधित डिपो अधिकारियों को भेज दी गई है।

रिपोर्ट के आधार पर जारी हुए नोटिस

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद परिवहन निगम ने सभी 55 परिचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि तय समय सीमा के भीतर यदि संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो नियमानुसार कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक का बयान

क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि बेटिकट यात्रियों को यात्रा कराना और बिना बुकिंग सामग्री ढोना न केवल निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह नियमों का गंभीर उल्लंघन भी है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग जांच टीमों ने 35 बेटिकट यात्रियों और लगभग 2900 किलोग्राम बिना बुकिंग सामग्री के मामलों में 55 परिचालकों को पकड़ा है। इस संबंध में रायबरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से सभी को नोटिस जारी किए गए हैं।