img

मुरादाबाद: सपा प्रत्यासी ने किया आचार संहिता का उलंघन, निकाला जश्न का जुलूस, 50 से 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज

img

मुरादाबाद की देहात विधानसभा सीट से सपा प्रत्यासी नासिर कुरैशी ने नॉमिनेशन कराने के बाद कल शहर के थाना गलशहीद इलाके में जश्न का जुलूस निकाल कर आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का सीधे तौर पर उलंघन कर दिया है, उनके सैकड़ों समर्थक जुलूस की शक्ल में चल रहे थे , और सपा प्रत्यासी नासिर कुरैशी नोटों की माला पहन कर उनके बीच मौजूद थे.

नासिर कुरैशी मीट के बड़े कारोबारी है , उन्हें सपा ने मुरादाबाद की देहात विधासभा से प्रत्यासी बनाया है, कल वो कलेक्ट्रेट में अपना नॉमिनेशन कराने के बाद थाना गल शहीद इलाके स्थित अपने घर एक बड़े जुलूस की शक्ल में पहुँचे थे, उनके साथ सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगाते हुए आचार संहिता और कोविड गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मीट कारोबारी सपा प्रत्यासी सहित 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना गल शहीद में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img