लखनऊ. किसान आंदोलन के सबसे चर्चित एवं प्रमुख चेहरा रहे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केन्द्र सरकार को बड़ी चेतावनी दी है। किसान नेता राकेश टिकैत ने केन्द्र सरकार पर किसानों के वादे पूरे न करने का आरोप लगाया है। साथ ही देशभर में आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होने कहा है कि सरकार देश के अन्नदाता का विश्वास को न तोड़े।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कू कर लिखा है कि भारत सरकार ने 9 दिसंबर के पत्र में जो वादे किए गए थे वो पूरे नहीं किए, हम अन्नदाता के हितों की रक्षा हेतु देशभर में जाएंगे। किसानों और मजदूरों के अथक प्रयास से ही आर्थिक मंदी-लॉकडाउन के बावजूद देश में कृषि उपज लगातार बढ़ी। सरकार देश के अन्नदाता का विश्वास को न तोड़े।
बता दें, किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है। टिकैत ने कहा अगर कुमार विश्वास को राज्यसभा मिल जाती तो केजरीवाल पर ऐसे आरोप नहीं लगाते। बता दें, पूर्व आप नेता एवं कवि कुमार विश्वास ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खालिस्तान समर्थकों के साथ संबंध होने के आरोप लगाये थे।