Registration Chardham Yatra : चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए पहले दिन 201851 पंजीकरण, ये हैं तीन विकल्प

img

देहरादून। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद ने चार धाम यात्रा एवं हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल सुबह सात बजे से प्रारंभ कर दिया है। पहले दिन सोमवार को शाम चार बजे तक कुल 201851 पंजीकरण हुए हैं।

यमुनोत्री के लिए 35356, गंगोत्री के लिए 36111, केदारनाथ के लिए 69543, बद्रीनाथ के लिए 58685 और हेमकुंड साहिब के लिए 2156 पंजीकरण हुए हैं। सोमवार को हुए 201851 पंजीकरण में से टूरिज्म केयर उत्तराखंड एप से 7499 एवं registrationandtouristcare.uk.gov.in वेब पोर्टल से 169431 तो व्हाट्सएप से 24921 पंजीकरण हुए हैं। पंजीकरण के लिए ये विकल्प यात्रियों के लिए काफी आसान हैं।

10 मई से शुरू होगी चारधाम यात्रा

इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत मई माह से हो रही है। 10 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं अक्षय तृतीया पर 10 मई को ही मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी कपाट खुलेंगे। जबकि भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे। यात्रा के लिए सरकारी स्तर पर सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं कपाट खुलने के लिए सभी व्यवस्थाएं भी बेहतर की जा रही है। वहीं हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई को शुरू होगी।
 

Related News