राहत: कल से सामान्य हो जाएगा ट्रेनों का संचालन, नियत समय पर चलेंगी सभी ट्रेनें

img

देहरादून। रेल ब्लॉक की वजह से बीते चार दिन से प्रभावित ट्रेनों का संचालन शनिवार से सामान्य कर दिए जायेगा। ये जानकारी उत्तराखंड रेलवे प्रशासन ने दी। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक 30 अक्टूबर से देहरादून की सभी ट्रेनें नियत समय पर आएंगी और जाएंगी।

INDIAN TRAIN

बता दें कि लक्सर स्टेशन पर काम चलने की वजह से देहरादून में ट्रेनों ब्लॉक चल रहा है। यहां से सिर्फ रात के समय नंदादेवी-कोटा एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। बाकी कुछ ट्रेनें रद हैं तो कुछ मुरादाबाद, नजीबाबाद और सहारनपुर तक आ रही हैं और वहीं से वापस लौट जा रही हैं।

ट्रेनों का संचालन न होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए बस, टैक्सी या दूसरे माध्यमों का सहारा लेना पड़ रहा है। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि रेल ब्लॉक 29 अक्तूबर तक रहेगा। 30 अक्तूबर से सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा।

Related News