img

उत्तरखंड के इस इलाके में फंसे 42 लोगों का किया गया रेस्क्यू, जानें कैसे हैं हालात

img

पिथौरागढ़।। उच्च हिमालयी इलाके गुंजी से आज (शनिवार) 42 लोगों को रेस्क्यू किया गया। आर्मी के चिनूक हेलीकॉप्टर की सहायता से 11 हजार फीट की ऊँचाई पर बसे गुंजी में फंसे लोगों को नैनी-सैनी हवाई अड्डे लाया गया।

जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू किए गए ज्यादातर लोग देश के कई इलाकों के सैलानी हैं। ये सभी लोग 16 अक्टूबर से गुँजी में फँसे हुए थे। अधिकतर सैलानी ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शनों के लिए गए थे, लेकिन भारी बारिश और बर्फबारी के कारण गुंजी में ही फंस गए थे।

पिथौरागढ़ जनपद के उच्च हिमालयी इलाकों में बीते कई दिनों से फंसे पर्यटक और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू अभियान निरंतर तीसरे दिन भी जारी रहा। एयर फोर्स के चिनूक हेलीकॉप्टर से आज 41 लोगों के साथ ही महाराष्ट्र के एक पर्यटक के शव को भी पिथौरागढ़ लाया गया। पिथौरागढ़ पहुंचे पर्यटकों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। सभी पर्यटकों ने वायुसेना के साथ ही पिथौरागढ़ प्रशासन और उत्तराखंड गर्वमेंट का भी शुक्रिया अदा किया।

टूरिस्टों ने कहा कि वर्षा तथा बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फंसने पर जिला प्रशासन ने उनकी हर मुमकिन सहायता की और उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी। वहीं पिथौरागढ़ के डीएम आशीष चौहान ने कहा कि अगले कुछ और दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फंसे लोगों को रेस्क्यू किए जाने का अभियान जारी रहेगा।

Related News