img

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि के खिलाफ दिल्ली-यूपी में रिपोर्ट दर्ज, सनातन धर्म पर टिप्पणी करने पर सीएम धामी कांग्रेस पर भड़के

img

(बयान पर बवाल)

पिछले दिनों सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन फंस गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे काफी विवादों में घिरे हुए हैं। उदयनिधि स्टालिन के बयान पर दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी रिपोर्ट दर्ज हो गई है। उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। रामपुर के थाना सिविल लाइंस में एडवोकेट हर्ष गुप्ता और राम सिंह लोधी ने यह मामला दर्ज कराया है। वहीं बुधवार को कर्नाटक भाजपा नेता नागराज नायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता है या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता है वह बीमारी के समान है। वहीं 2 सितंबर को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के उदयनिधि स्टालिन ने अपने भाषण में सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया, कोरोना जैसी बीमारियों से करने और सनातन धर्म को बीमारी बताने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज कराने वाले एडवोकेट हर्ष गुप्ता का कहना है कि इस भाषण से ऐसा लगता है कि सनातन धर्म के प्रति उनके मन में पूरा निरादर भाव है और वो सनातन धर्म को नहीं मानते हैं, इसके साथ ही वह सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहते हैं। चार दिन बाद भी वह अपने बयान पर कायम हैं।चेन्नई में मीडिया से बातचीत में उदयनिधि ने कहा- वे हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि जातिगत भेदभाव जैसी सनातन प्रथाओं के खिलाफ हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद के इनॉगरेशन पर इनवाइट नहीं करना इसका ताजा उदाहरण है। 

वहीं, इस मामले पर जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी को भारत शब्द से क्या दिक्कत होनी चाहिए? हम सब बचपन से ही भारत माता की जय सुनते आए हैं। ऐसे में किसी को भारत शब्द से इतनी परेशानी क्यो हैं?मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र देश को आगे ले जाने की बात करते हैं या फिर देश की संस्कृति को आगे लाने का काम करते हैं तो उस पर अनावश्यक रूप से इस प्रकार की बातें की जाती हैं। इसके बाद सीएम धामी ने तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान का भी जिक्र किया और इस मामले में कांग्रेस को लपेटा। 

उन्होंने कहा जिस तरह से सनातम धर्म के खिलाफ आज बयानबाजी की जा रही है, उस पर कांग्रेस चुप बैठी है। ये निश्चित रूप से विपक्ष की सोच को दर्शाता है। इन बयानों से साफ पता चलता है कि उनकी सनातन या फिर कहें हिंदू धर्म के लिए क्या सोच है। उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता चाहे वो सोनिया गांधी हों या फिर राहुल किसी का बयान नहीं आया है। इससे साफ पता चलता है कि इनके मन में हिंदू धर्म के लिए कोई सम्मान नहीं है।

Related News