देश को कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जब से स्कूल खोले गए हैं तब से ही इस बात पर चर्चा हो रही है कि राज्य सरकारों का फैसला सही है या नहीं. स्कूल खुलने के बाद भी ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं हैं. यही कारण है कि शिक्षा मंत्रालय ने अब सप्ताह में दो बार गूगल (Google) ट्रैकर से शिक्षकों और स्टाफ के टीकाकरण की जानकारी लेने की बात कही है. बता दें कि अब तक देश के 20 राज्यों ने स्कूल खोले हैं.
बता दें कि शिक्षा मंत्रालय से कहा था कि वह शिक्षकों और स्टाफ की जानकारी के साथ ही यह भी बताएं कि कितने शिक्षकों ने अब-तक कोरोना वैक्सीन ली है. राज्यों से ज़िला स्तर पर स्कूल स्टाफ के टीकाकरण को ट्रैक करने को कहा था. (Google)
शिक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्यों की कोशिश है कि सितंबर तक सभी शिक्षकों समेत सभी स्टाफ को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाई जाए और जिनको पहली डोज लग चुकी है उनके लिए दूसरी डोज की व्यवस्था की जाए. (Google)