राजस्थान। राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी इलाके में एक महिला ने पेंशन और बचत के रुपयों से 10 लाख की एंबुलेंस (Ambulance) खरीद कर गांव वालों को समर्पित कर दी है। बताया जाता है कि करीब 4 साल पहले नीमकाथाना की रहने वाली धर्मा देवी के पति रिटायर्ड सुबेदार की दिल का दौरा पड़ा था। उस वक्त एंबुलेंस न मिलने कि वजह से उन्हें समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका जिससे उनकी मौत हो गई थी।
इस घटना का धर्मा देवी पर ऐसा असर पड़ा कि उन्होंने तभी से पैसे जोड़ने शुरू कर दिए और अब 10 लाख रुपए से एंबुलेंस (Ambulance) खरीद कर गांव में स्थित अस्पताल को सौंप दी है। उनका कहना है कि एंबुलेंस ना मिलने से किसी के साथ अनहोनी नहीं होनी चाहिए। इस एंबुलेंस से गांवड़ी सहित आस पास के गांव के मरीजों को नीमकाथाना अस्पताल तक ले जाया जा सकेगा।
बता दें कि गांवड़ी गांव में कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। ऐसे में गंभीर हालत में मरीज को नीमकाथाना या फिरजयपुर ले जाना पड़ता है। पहाड़ी इलाका होने से नीमकाथाना से एंबुलेंस (Ambulance) आने में भी कैफ समय लगता है लेकिन अब धर्मा देवी द्वारा अस्पताल को एंबुलेंस सौपने से यहां के लोगों को आसानी से अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा।
एंबुलेंस (Ambulance) संचालन का पूरा खर्चा भी धर्मा देवी देंगी। जैसे कि डीजल, ड्राइवर की सैलेरी, मरम्मत आदि। मरीजों से एंबुलेंस इस्तेमाल करने वाले मरीजों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। एंबुलेंस बुलाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। इस एंबुलेंस में इसमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर जैसे जरूरी उपकरण लगे हैं।
Child abuse : 5 साल की बच्ची के साथ पिता ही करता था गलत हरकत, अब कोर्ट ने सुनाई ये सख्त सजा