Uttarakhand News . उच्च न्यायालय ने चारधाम यात्रा को पूर्ण रूप से खोल दिया है। इसके अलावा ई-पास की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया है। तो वहीं यात्रा को पूर्ण रूप से खोलने के बाद केदारनाथ, रुद्रप्रयाग और केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ावों गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, फाटा आदि क्षेत्रों में व्यापारियों ने कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुये जश्न मनाया।
तो वहीं व्यापारियों और पुजारियों ने आतिशबाजी के साथ ही मिष्ठान वितरण किया। कोविड-19 आपदा कम होने के बाद 18 सितम्बर से उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल ने चारधाम यात्रा को सुचारू करने के निर्देश दिये थे। हाईकोर्ट ने यात्रा में ई-पास और लिमिटेड यात्रियों की संख्या को रखा था। (Uttarakhand News)
केदारनाथ धाम के लिये एक दिन में सिर्फ 800 ई-पास ही जारी हो रहे थे। ई- पास सिस्टम जारी होने के कारण भारी तादाद में यात्री केदारनाथ के दर्शन नहीं कर पा रहे थे। यात्रियों को जगह-जगह वापस लौटाया जा रहा था। आपकोबता दें कि होटल, लॉज, घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी सहित अन्य व्यापारियों को बहुत नुकसान हो रहा था। (Uttarakhand News)
Uttarakhand News: 20-20 के मैच में धामीजी को आखिरी ओवर में उतारा गया हैं धाकड़ बल्लेबाज – राजनाथ सिंह
Uttarakhand News: धान खरीद को लेकर सरकार के दिशा निर्देश जारी, मुख्य सचिव ने कहा कि…
छोटी स्कर्ट – बिकिनी टॉप में हिलाई कमरिया ‘Taarak Mehta…’फेम Disha Vakani ने ...
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह केदारनाथ धाम पहुंचे, पुनर्निर्माण कार्यो का किया अवलोकन